logo

लखनऊ में ASP की पत्नी फंदे से झूली: घरेलू विवाद के चलते सुसाइड किया, CB-CID में तैनात हैं अधिकारी पति

लखनऊ में बुधवार को ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घटना पुलिस लाइन स्थित आवास की है। महिला का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। ASP मुकेश प्रताप सिंह इस समय CB-CID में तैनात हैं और लखनऊ पुलिस लाइन में अपने सरकारी आवास में रहते हैं।

बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में उनकी पत्नी नितेश सिंह (28) का शव फंदे से लटका मिला। मामले की सूचना मिलते ही महानगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही। प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव या अवसाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ASP मुकेश प्रताप सिंह इस समय छुट्टी पर थे या ड्यूटी पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी उनके विभागीय अधिकारियों को भी दे दी
गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं ASP की पत्नी की मौत से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।

0
541 views