बैसवारा सेवक विधायक आशुतोष शुक्ल का आभार
सावन में श्रद्धालुओं को मिली सौगात
उन्नाव। बैसवारा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं विधायक आशुतोष शुक्ल द्वारा आज सावन मास के पावन अवसर पर रावतपुर व मंझीगवा ग्राम पंचायत के मध्य स्थित जगन्नाथेश्वर प्रांगण में हाई मास्क सोलर लाइट लगवाकर एक बड़ी सौगात दी गई।
इस पहल से मंदिर प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं को अब रात्रि समय में भी उजाले की सुविधा मिलेगी, जिससे दर्शन एवं पूजन कार्य और अधिक सुगम हो सकेगा।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने विधायक जी के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। सभी ने उन्हें "बैसवारा का सच्चा सेवक" बताते हुए कहा कि सावन में भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही यह कार्य संभव हो पाया है।
भगवान शिव विधायक जी पर अपनी कृपा बनाए रखें, ऐसी सभी भक्तों की कामना है।