logo

एमा मीडिया ब्रेकिंग न्यूज़ /पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान: कूल 276 गाड़ियों का हुआ चालानl

रिपोर्ट जावेद आलम पत्रकार
( AIMA MIDEYA )न्यूज़

सोनभद्र l अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निदर्शन में आज दिनांक 30 जुलाई 2025 जनपद सोनभद्र की यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्ग चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट दो पहिया वाहन चालकोंके कुल 252 चालान तथा चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वालो के कुल कल 24 चालान किए गएl
साथ ही वाहन चालकों एवं आमजनता को जागरूकता किया गया
( अभियान का उद्देश्य ) जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करना।

जन जागरूकता के अंतर्गत की गई मुख्य कार्यवाहिया
हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए चालकों को जागरूकता किया गया।
पंपलेट वितरण व मौखिक संवाद के माध्यम से नियमों की जानकारी दी गई
चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी दंड के प्रावधानों से अवगत कराया गया यातायात पुलिस जनपद lवासियों से अपील करती हैं कि वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग करें , निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं तथा मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय ना करें।

58
8291 views