logo

" शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया गया "

शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्यप्रदेश में सन् 1999 के भारत - पाकिस्तान भीषण युद्ध के बाद हमारा देश 26 जुलाई सन् 1999 को विजय विजय हुआ था,जिसकी जीत की स्मृति में यह "कारगिल विजय दिवस"के नाम से मनाया जाता है ,इसी के उपलक्ष्य में विभाग के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को महाविद्यालय में भी "कारगिल विजय दिवस" मनाया गया। यह 26 वां दिवस है।इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ श्वेता सिंह बघेल जी ने इसकी पृष्ठभूमि पर छात्रों को जानकारी दी, तो वहीं डॉ कृष्ण कुमार नागवंशी जी ने इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के सन्दर्भ में छात्रों के बीच अपने विचार रखे और डॉ बृजलाल अहिरवार ने इस युद्ध की स्थिति बनने की प्रारंभिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और युद्ध से होने वाले परिणामों की चर्चा की और इसके साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस "कारगिल विजय दिवस "कार्यक्रम पर महाविद्यालय में पदस्थ डॉ सचिन कोस्टा (क्रीड़ाधिकारी), डॉ संतोष आचार्य (लायब्रेरियन), श्रीमती स्मिता परसाई, डॉ मनोज कुमार गुप्ता,श्री युवराज कुमार तिवारी, डॉ मनीषा व्यास आदि अन्य स्टाफ सहित महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।

66
6956 views