logo

नगर अध्यक्ष नें वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से की मुलाक़ात

कनपुरवा उपकेंद्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर कई विंदुओं पर हुई चर्चा

बिजली से त्रस्त क्षेत्र व नगरवासियों को मिले अच्छी सुविधा-सौंपा ज्ञापन

खखरेरु। फतेहपुर:- कनपुरवा उपकेंद्र की चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर बुधवार को नगर अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केशरवानी ने वाराणसी स्थित विद्युत भवन के मुख्यालय पहुंचकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंधक निदेशक एमडी शंभू कुमार से मुलाकत की। क्षेत्र की बदहाल बिजली व्यवस्था की स्तिथि से अवगत कराते हुए प्रबंध निदेशक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की कनपुरवा उपकेंद्र अंतर्गत अघोषित बिजली कटौती,लो वोल्टेज और विद्युत आपूर्ति की समस्या काफी समय से चली आ रहीं हैं। जिससे नगर वासियों समेत क्षेत्र की जनता पूरी तरह त्रस्त हैं नगर अध्यक्ष ने शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की मांग की जिससे मानक अनुरूप बिना कटौती के नगर वासियों को बिजली आपूर्ति सुनिक्षित हो सके। जिस पर वाराणसी प्रबंध निदेशक एमडी शंभू कुमार ने अधिक्षण अभियंता अनिल वर्मा को तुरंत निर्देशित किया कि मुझे आज ही कनपुरवा उपकेंद्र की स्थित से अवगत कराओ। जिस पर तुरंत अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा एक्सियन खागा विजय कुमार और एसडीओ किशनपुर और ठेकेदार को लेकर कनपुरवा उपकेंद्र पहुंच कर मौके की स्थित का मुआयना किया और अब तक नगर पंचायत के ठेकदार द्वारा किए गए काम की जांच पड़ताल की। इसके बाद चेयरमैन ज्ञान चंद्र केशरवानी से मिलकर एक सप्ताह में नगर के फीडर को अलग कराने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर साथ में शुभम सिंह ठाकुर,संदीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

21
1685 views