logo

*सड़क दुर्घटना में घायल जिंदगी और मौत से लड़ रहा राघवेंद्र

AIMA न्यूज बृजमनगंज/महराजगंज।
बृजमनगंज में एक भीषण सड़क दुर्घटना में वार्ड नंबर 7 निवासी शैलेश कुमार उर्फ पेंटर पुत्र प्रदीप मोदनवाल की मौत हो गई। इस घटना में शैलेश का भाई राघवेंद्र मोदनवाल(राजू) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया और बाद में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इस घटना से शैलेश के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शैलेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक विकलांग है। शैलेश की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता प्रदीप मोदनवाल अपने एक पुत्र की मौत के गम से अभी उबर नहीं पाए हैं और दूसरे पुत्र की हालत को लेकर चिंतित हैं।
भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख उदय राज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,योगेंद्र यादव ,दिलीप गुप्ता,सभासद झिनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया,मंटू मणि,मनोज जायसवाल,कुलदीप और अन्य लोग मौजूद रहे।
राघवेंद्र का इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिवार के लोग उसके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

684
15003 views