
दोलैचा डाकघर का नाम बदलने का प्रस्ताव का ग्रामीणों ने जताया विरोध
लापुंग: लापुंग प्रखंड के दोलैचा पंचायत में स्थित डाकघर का पिन 835202 का नाम बदलने व अरमालटद स्थांतरित करने के डाक विभाग के फैसले का दोलैचा पंचायत की मुखिया मालती रानी केरकेट्टा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा बुधवार को पंचायत सचिवालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया । व मुख्य डाक अधिक्षक रांची को आपत्ति पत्र भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनका मानना है कि यह एक अनावश्यक बदलाव है जो उनकी पहचान और संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। मुखिया मालती रानी केरकेट्टा ने कहा कि नाम बदलने से डाकघर की सेवाओं में कोई सुधार नहीं होगा। साथ ही नाम बदलने व जगह स्थानांतरित करने से ग्रामीणों के आधार कार्ड , पहचान पत्र , बैंक खाते के पते समेत अन्य कई कार्यों में ग्रामीणों को असुविधा होगी। वहीं नाम बदलने व जगह स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में ग्रामीणों की सहमति भी नहीं लिया गया है।इस लिए दोलैचा डाकघर का नाम बदलने व स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को यथा शीघ्र रद्द किया जाए । इस मौके पर श्रीकांत भगत, मीना देवी, गंदुर उरांव, राममोहन भगत समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।