logo

डॉ.केदार सिंह एवं डॉ.राजू राम को ' झारखंड के प्रमुख कथाकार ' कहानी संग्रह सप्रेम भेंट किया गया : डॉ.मुकुंद

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में डॉ.मुकुंद रविदास स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक सह समन्वयक जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केंद्र द्वारा संपादित कहानी संग्रह -"झारखंड के प्रमुख कथाकार" पुस्तक डॉ.केदार सिंह एवं डॉ.राजू राम स्नातकोत्तर हिंदी विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को सप्रेम भेंट किया गया । इस कहानी संग्रह में कुल 13 कहानियां है जो कि सभी कथाकार झारखंड के ही है और उनकी कहानियों में झारखंड की मिट्टी की सोंधी महक है । यह कहानी संग्रह बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में भी शामिल है ।

13
1612 views