
छत्तीसगढ़ में ज्योति शर्मा और रतन यादव की गुण्डा राज कानून व्यवस्था चरमरा गया है।
आज छत्तीसगढ़ के हालात इस रिति से ख़राब हो गया है कि कानून व्यवस्था खत्म हो गया है, की ज्योति शर्मा और रतन यादव की टीम ने, कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर प्रजा तंत्र को खत्म कर रहे हैं, जो कि कानून व्यवस्था को शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जो पुलिस एसपी कलेक्टर , हमारे लिए रखा गया है पर इन लोगों ने जहां शिकायत पहुंचता है वहीं जाकर उनकी सीट पर बैठकर उनकी उपस्थिति में जो काम अधिकारी को करना चाहिए था वो काम स्वयं कर हैं , जो हमारे अधिकारी भी दुखित है अधिकार का गलत ,प्रयोग करके आम आदमी को दबा रहा है, जो कि पिछले दिनों में दुर्ग रेलवे स्टेशन में पुलिस की उपस्थिति में हुआ, ये विडियो चल रहा है , जो कदापि सही नहीं है , हमारे दुर्ग शहर एक अच्छा शहर है, कई शदियो से विभिन्न प्रकार की जाति धर्म वहां बसे हुए हैं हम सभी लोग एक साथ प्रेम से रहते आ रहे हैं,इन लोग एक दूसरे को दुश्मन बना रहे हैं,इस प्रकार के लोग हमारे देश के लिए खतरा और अशांति का कारण है, ये दोनों के कारण हमारे सरकार और बजंरग दल बदनाम हो रहा है,ये बजरंग दल पहले भी थे पर अच्छा था,