logo

नाग पंचमी व गुड़िया के पावन पर्व पर संतकुटी कैलाश आश्रम में हुआ दंगलों

नाग पंचमी व गुड़िया के पावन पर्व पर संतकुटी कैलाश आश्रम में हुआ दंगल
व नगर के लोग रहे मौजूद|

शाहाबाद मानिकपुर प्रतापगढ़ - नगर पंचायत मानिकपुर के वार्ड नंबर 17 शाहाबाद उतरी में नाग पंचमी व गुड़िया के पावन पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हुआ दंगल|

दंगल में छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक कुस्ती का आनंद लिया व जीतने वालो को उचित इनाम दिया गया |

दंगल के संरक्षक विरेन्द्र कुमार निषाद व कुंवर मिश्रा की देखरेख में दंगल हुआ जिसमे नगर के लोगो ने कुस्ती का आनंद उठाया इनाम भी दिया|

संत कुटी कैलाश आश्रम में हों रहे दंगल में ग्राम के लोगो ने बढचढ़ के हिस्सा लिया व दंगल का आनंद उठाया अध्यक्ष शिवकृष्ण मिश्रा वीरेंद्र कुमार सुरेन्द्र निषाद अनिल कुमार निषाद आशीष निषाद कुंवर मिश्रा अभय मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा महेश निषाद मख्खन निषाद अर्जुन निषाद मनीष यादव दिनेश निषाद धुन्नी सरोज दीपचंद निषाद शिव कुमार निषाद प्रमोद निषाद आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

14
1795 views