logo

DMRC विश्विद्यालय मेट्रो का हाल, DMRC चैन से सोते रहे पब्लिक बेचैन होते रहे!

DMRC विश्विद्यालय मेट्रो स्टेशन का ये हाल रोजाना देखना पड़ता है, लाखों यात्री रोज ट्रैवल करते है और उनको इस परेशानी का सामना करना पड़ता है, बहुत बार ये चीज देखने को मिला लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं मिला है!
जब इस परेशानी के समाधान के लिए CISF के पास गए और उनसे बोला गया कि दूसरा चेकिंग गेट को भी क्यों नहीं खुलवा रहे है तो उन्होंने बताया कि हमारे पास स्टाफ की कमी है, ये समस्या रोजाना का है जिसमें यात्री लोगों को बारिश का सामना भी लाइनों में लग के करना पड़ता है, शर्म की बात है ये DMRC के लिए!

81
1628 views