logo

मिर्जापुर : विंध्याचल से सीधे हरसिंगपुर गांव को पीपापुल से जोड़ने की मांग को लेकर मची होड़*

सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के प्रशंसक सोशल मीडिया पर कर रहे प्रचार
सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के प्रयास से बनेगा बरसात के बाद पीपा पुल
सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से वार्ता कर ली है स्वीकृत
सपा नेता राज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रहे विधायक के प्रयास से बनेगा पीपा पुल को लेकर किया खंडन
राज मिश्रा ने कहा 2007 में ही तत्कालीन राज्यपाल से की थी हमने मांग
राज्यपाल के विशेष सचिव ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर विंध्याचल धाम से हरसिंगपुर जोड़ने का दिया था निर्देश
राज मिश्रा ने 2007 का तत्कालीन राज्यपाल के विशेष सचिव का पत्र किया जारी
सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा पर राज मिश्रा ने साधा निशाना कहा झूठ मूठ का ले रहे श्रेय
जिस पीपा पुल का विधायक के लोग बात कर रहे उसको हम 2007 में ही स्वीकृत करा लिया था
विधायक झूठ का प्रचार जनता के बीच बंद करवाये

24
1133 views