तक्रार :- एडवोकेट कुतुब आलम शाह
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष एडवोकेट अमोल मातेले सर के नेतृत्व मे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शिष्टमंडल ने माननीय *अतिरिक्त आयुक्त(प्रकल्प)बृहन्मुंबई महानगरपालिका श्री.अभिजीत बांगर(IAS)* के साथ कई विशेष मुद्दों पर तक्रार के रूप मे चर्चा की गयी,जिसमे नेताजी नगर के रोड(RCC)का बचा हुआ काम और जो काम होने के बाद भी कुछ अधिकारियों और कांट्रेक्टर द्वारा 20 दिनो मे उखड़ गए रास्तो की तक्रार और जरीमरी तबेले के बाहर के रास्ते के काम की तक्रार और भी कई मुद्दों का निवेदन दिया.
एडवोकेट कुतुब आलम शाह
#AIMA MEDIA