मकरान के हारुन राशिद उर्फ चौधरी गुड्डू ईमानदार नेक दिल इंसान सभापति बनने का मौका दिया जाए मकराना में
मकराना के बेहतरी के लिए हमें एक शिक्षित सेवाभावी ईमानदार नेक दिल इंसान हारून रशीद चौधरी उर्फ गुड्डू जी को सभापति के रूप में मौका देना चाहिए मौका देने के बाद ही हमें किसी के कार्यशैली का पता लगता है जिस तरह से अंजुमन में मौका मिलने पर चौधरी परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है अगर हम इन्हें सभापति के रूप में मौका देते है तो मुझे पूर्ण विश्वास है मकराना में गुणवतापूर्ण निर्माण होंगे व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा समय रहते हमने सही सभापति का चयन नहीं किया तो भ्रष्टाचारी लोग इसे और अंदर से खोखला कर देंगे जमीनी हकीकत हमसे छुपी हुई नहीं है ! आप सभी मकराना आवाम मेरे बुजुर्गों दोस्तो मेरे छोटे बड़े भाइयों से दिल्ली गुजारिश रहेगी इस बार सभापति के लिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा हारून रशीद चौधरी उर्फ गुड्डू जी को सपोर्ट करे