
बागड़ धाम से लाई जाएगी ज्योति, मेरठ में होगा भव्य स्वागत – राकेश गौड़
मेरठ। श्री गुरु गोरखनाथ सेवा समिति मेरठ द्वारा "एक शाम बागड़ वाले के नाम" एवं 101वें विशाल भंडारे के क्रम में सामुदायिक भवन, शारदा रोड पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की प्रमुख जानकारी देते हुए राकेश गौड़ ने बताया कि राजस्थान स्थित बागड़ धाम से बाबा के मंदिर से एक विशाल ज्योति लाकर मेरठ में पूजन व स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह पावन ज्योति विक्रम, विकी, अजय अग्रवाल, सुमित भैया, योगेश बंसल, तरुण, राजवीर सिंह (रोहतक) एवं रवि कुमार द्वारा लाई जाएगी, जिनका मेरठ आगमन पर भव्य स्वागत एवं पूजन होगा।
इस अवसर पर संजय भाई अजय सैनी ने बताया कि समिति प्रत्येक मास की नवमी को भंडारे का आयोजन करती आ रही है। उसी क्रम में 101वें भंडारे की पूर्व संध्या पर 1 अगस्त को प्राचीन शीतला माता मंदिर, माता का बाग में "एक शाम बागड़ वाले के नाम" से भजन संध्या एवं विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस जागरण में वीरू योगी एंड पार्टी, पलवल (हरियाणा) से विशेष रूप से आमंत्रित की गई है। कार्यक्रम संपूर्ण रात चलेगा।
अखंड भंडारा 2 अगस्त, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से बाबा की इच्छा तक चलेगा।
पत्रकार वार्ता में पंकज गोयल, आकाश अग्रवाल, विजय भाई, देवदत्त माहेश्वरी, ऋषभ, मनोज भाई एवं स्वयं राकेश गौड़ उपस्थित रहे। आयोजन को भव्य और श्रद्धा से परिपूर्ण बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं।