logo

जिला अधिकारी रामपुर से गोगा नदी पर ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग

रामपुर /स्वार। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर निकट रायपुर तहसील स्वार में गोगा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बताया की
हमारे गांव के 8 से 10 गांवों के निवासी और स्कूली बच्चे गोगा नदी स्थाई पुल न होने के कारण होने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नदी पर पुल के अभाव में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, खासकर स्कूली बच्चों को। इस समस्या के समाधान के लिए गोगा नदी पर पुल निर्माण की मांग बार-बार की जा चुकी है।शासन व प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार अनुरोध किया है कि इस मामले को अपनी संज्ञान में लेते ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाये व समस्या को जल्द से जल्द पुल का पक्का निर्माण कराकर किया जाये सम्बंधित अधिकारी गोगा नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करें जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी और स्कूली बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।इस मौक़े पर शिवम् कुमार व ग्रामीण मौजूद रहे।

3
65 views