*समाजसेवी दिव्यांश बाजपेई के जन्मोत्सव पर आल्हा गायन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
ग्राम सभा लोदीपुर उतरावाँ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैली में समाजसेवी दिव्यांश बाजपेई के जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य आल्हा गायन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांश बाजपेई ने सेवानिवृत्त शिक्षकों, वर्तमान शिक्षकों, समाजसेवियों और बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।*कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि*कार्यक्रम में राहुल सिंह जिला अध्यक्ष करणी सेना श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी(अध्यक्ष बैसवार सेवा संस्थान, संजय तिवारी व्यवस्थापक शिवाधार गर्ल्स इंटर कॉलेज, अशोक सिंह संस्थापक ए एस एन इंटर कॉलेज और अन्य सम्मानित गण मौजूद रहे। आल्हा गायन की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया गया। बुंदेलखंड की आल्हा गायन की परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं।*आल्हा गायन की महत्ता*आल्हा गायन बुंदेलखंड की एक पारंपरिक और ऐतिहासिक कला है, जो महोबा के वीर योद्धाओं की वीरता और बलिदान की कहानियों को संजोए हुए है। यह कला न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि समाज में वीरता और साहस की भावना को भी प्रेरित करती है।*समाजसेवी दिव्यांश बाजपेई का योगदान*समाजसेवी दिव्यांश बाजपेई के इस आयोजन ने समाज में एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का काम किया। उनके द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, समाजसेवियों और सेना का सम्मान करना एक सराहनीय पहल है, जो समाज में सकारात्मक संदेश फैलाता है।