नई दिल्ली में श्रीमती डॉक्टर प्रियंका लोनारे को विद्या वाचस्पति पीएचडी मानद उपाधि से अलंकृत किया गया ।
27 जुलाई 2025 को एक विशेष समारोह में श्रीमती डॉ .प्रियंका लोणारे को विद्या वाचस्पति उपाधि से अलंकृत किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी एवं दिक्षांत समारोह का भव्य आयोजन रविवार को होटल रेडिसन ब्लू, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावान व्यक्तित्वों को सम्मानित करना था। समारोह में पद्मश्री डॉ. अरविंद कुमार कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. स्वर्णलता पांचाल, रिसर्च साइंटिस्ट, AIIMS नई दिल्ली ने शिरकत की। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में लेखिका दीपा मिश्रा ने विचार प्रस्तुत किए। श्रीमती प्रियंका लोणारे इसका श्रेय पत्नी,बेटी और सासु मां को दिया