
यति माँ चेतनानंद सरस्वती के सानिध्य अनहद संस्था ने आयोजित किया तीज महोत्सव
मेरठ - अनहद संस्था द्वारा द्वितीय तीज महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन गढ़ रोड़ स्थित 30 सहयोग पर यति मां चेतनानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन रंजना वर्मा व संचालन संगीता पंडित ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ ललिता त्रिपुरसुंदरी के एक हजार नामों का 31 किलो गुलाब की पंखड़ियों से अर्चन करके पूजन से किया गया जिसके उपरांत सौभाग्यवती बहनों को आशीर्वाद स्वरूप पूजित सुहाग कोथली का वितरण किया गया। यति मां चेतनानंद सरस्वती ने बताया कि
माँ ललिता त्रिपुरसुंदरी दस महाविद्याओं में से तृतीय हैं,यह श्री कुल की देवी हैं,भोग और मोक्ष प्रदायिनी हैं। माँ पार्वती के सौम्य स्वरूप माँ ललिता के सहस्त्र नामों का पाठ करने मात्र से ही जीवन के दुख संताप समाप्त हो जाते हैं।भक्त का आभा मंडल तेजस्वी हो जाता है,
माँ राजराजेश्वरी की आराधना से उनका भक्त वाक् सिद्धि यश कीर्ति धन वैभव ऐश्वर्य सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करता है।
यति मां चेतनानंद ने आगे बताया कि माँ ललिताम्बा राज्य प्रदायिनी हैं।राज सत्ता सुख की कामना रखने वाले व्यक्तियों को मां की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
मंत्र और तंत्र में माँ ललिता की पूजा को मंत्र राज कहा गया है,ललिता सहस्त्रनाम की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सहस्त्रनामों में सर्वोत्तम माना गया है। सौभाग्य का वरदान देने वाली माँ ललिता के सहस्त्र नामों का पाठ प्रत्येक स्त्री को करना चाहिए ।उन्होंने कहा की हरियाली तीज का त्यौहार शिव पार्वती के मिलन के उत्सव के रूप में सनातनी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।आज सनातन संस्कृति में आए अपभ्रंश के कारण हम अपने त्यौहारों का मूल स्वरूप भूलते जा रहे हैं।पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव ने आध्यात्म से जुड़े हमारे उत्सवों को विकृत कर समाज में प्रस्तुत किया है।उत्सव के वास्तविक मर्म को समझे बिना भेड़ चाल में महिलाएं क्लब व होटलों में कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।
पायल रस्तौगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि महिलाएं अपनी संस्कृति के मूल को समझे जिससे आने वाली पीढ़ियों में भी संस्कारों का निर्माण हो सके,एक मां ही संस्कारों की निर्मात्री होती है।
शीतल गहलौत ने कहा कि सभी महिलाओं ने उत्साह और आनंद के साथ कार्यक्रम में भाग लिया पूजन अर्चन के उपरांत लोक गीतों के साथ श्रावण मास में झूला भी झूला। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप से राखी त्यागी,अंजू वारियर,मनिका,कोमल त्यागी,बीना वाधवा,प्रवेश त्यागी सीमाश्रीवास्तव,पायल,रस्तौगी मानसी ,तरूणा ,रमिता अलका ,रुक्मिणी ,शशी भाटी,शीतल गहलौत,गीता पुंडीर आदि उपस्थित रहीं