logo

दिल्ली के करन विहार में हस्तशिल्प कारीगरों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

दिल्ली के करन विहार स्थित जनक वैंक्विट सभागार में हस्तशिल्प सेवा केंद्र ,विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्य अतिथि श्रीमति आस्था अग्रवाल,सहायक निदेशक एन आर ओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।सेमिनार में श्री इन्द्र कुमार मीणा सहायक निदेशक हस्तशिल्प सेवा केंद्र दिल्ली ने हस्तशिल्प विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हस्तशिल्प विभाग द्वारा जारी किया गया वैध आर्टिजन कार्ड जिनके पास है ,वहीं कारीगर इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।सलाहकार डॉ . जय प्रकाश झा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शिल्प का नक़ल रोकने के लिए जी आई टैग कारगर होता है ।इससे उस क्षेत्र की ख़ास पहचान बन जाती है ।डॉ . झा नें यह भी कहा कि शिल्पकारों को समय के साथ अपने आप को ढालने की ज़रूरत है ।कलाकृतियों में नयापन लाने की ज़रूरत है ।सेमिनार में जी एस टी , जेम पोर्टल ,जी आई टैग ,डिजिटल मार्केटिंग , आर्टिजन कार्ड आदि विषयों पर चर्चा की गई , कार्यक्रम में जेम पोर्टल एक्सपर्ट महेश कौशिक,चार्टर्ड एकाउंटेंट आशीष वंसल, डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार रिशंकि झा, चन्द्रकांत मीणा एल डी सी ,नितीश कुंमार अकाउंटेंट ,भावना एच पी ओ हस्तशिल्प सेवा केंद्र दिल्ली आदि उपस्थित रहे । मेसर्स क्रिएटिव इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी द्वारा इस कार्यक्रम में ख़ास इंतज़ाम देखने को मिला ।

16
1008 views