logo

मध्य प्रदेश में माझी जनजाति समाज का मुद्दा

मध्य प्रदेश में माझी जनजाति के भोई ढीमर केवट मल्लाह को आज दिनांक तक उसको उसका संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं है संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं होने से इस समाज के समस्त उपनामों के जाति प्रमाण पत्र जनजाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाई जा रहे हैं इसका मुख्य कारण है यह जाति के कुछ नाम पिछड़ा वर्ग की सूची 12नंबर पर अंकित है जिससे इन नाम को जनजाति का अधिकार प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे इस समाज में मध्य प्रदेश सरकार से कई संगठन विलोपन होने की मांग कर रहा है पर आज दिनांक तक भी पिछड़ा वर्ग आयोग ने समाज के उपनामों को विलोपन की कार्रवाई नहीं की है
खबर सूत्रों से

27
5602 views