
मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर से जनता परेशान-आनंद शुक्ला
मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर से जनता परेशान-आनंद शुक्ला
देवेंद्रनगर:-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने स्मार्ट मीटर पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीटर बनाने वाली कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर के गुण दोषों का आकलन किए बिना जबरन उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए जबकि लगाने से पहले एक टेक्निकल कमेटी बनाई गई थी। कमेटी को देखना था कि स्मार्ट मीटर में दोष क्या है? इसमें गुणवत्ता है क्या ? दोष पाए जाने पर कार्यवाही की जाए। जांच के दौरान इसमें काफी गड़बड़ियां पाई गई लेकिन इसे टेक्निकल कमेटी के पास भेजा नहीं गया और जबरन इसे प्रदेश की जनता के घरों में लगा दिया गया जिससे आज हालात यह है कि पूरे प्रदेश का उपभोक्ता परेशान है जिनके घरों में पहले 100 ₹200 बिल आते थे आज 1500 से 2000 आ रहे हैं। घर में जितनी खपत नहीं है इससे कई गुना ज्यादा बिल दिए जा रहे हैं। प्रदेश का गरीब मजदूर किसान सभी इस सरकार के जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने से परेशान हैं। पूरे प्रदेश में आम उपभोक्ता सड़को पर उतरकर इसका विरोध कर रहा हैं। लेकिन मूकदर्शक बनी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। सरकार तो मीटर बनाने वाली कमानियों को कैसे फायदा पहुंचे इसमें लगी हुई हैं,इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। यदि सरकार संवेदनशील होती तो प्रदेश की जनता में जब इस व्यवस्था के प्रति इतना आक्रोश दिख रहा है तो कार्यवाही करती और जब तक इन मीटरों की विधिवत जांच करवाकर ही इसको लागू करती।