logo

*रक्षाबंधन से पहले पोस्ट ऑफिस की बड़ी सूचना: 4 दिनों तक बंद रहेंगी ये सेवाएं*

AIMA न्यूज महराजगंज/बृजमनगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित डाकघर में आज से 4 दिनों तक कैश से संबंधित सारे कार्य बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि आज से उत्तर प्रदेश के पोस्ट ऑफिस विभाग में रोल आउट IT 2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण 1 अगस्त से 4 अगस्त तक कई महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित रहेंगी। इनमें कैश लेनदेन, स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री जैसी सेवाएं शामिल हैं।

*क्यों बाधित रहेंगी सेवाएं?*
उप डाकघर बृजमनगंज के SPM टेक राज शर्मा ने बताया कि 1अगस्त 2025 से 4 अगस्त 2025 तक पोस्ट ऑफिस विभाग में फिनाइकल सॉफ्टवेयर के उच्चतम श्रेणी में बदलाव रोल आउट IT 2.0 सॉफ्टवेयर में अपग्रेड किया जा रहा हैं ।अपडेशन में बदलाव के कारण खाता धारकों को कुछ परेशानियां हो सकती हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

*प्रभावित सेवाएं:*
- *कैश लेनदेन*: कैश जमा और विड्रॉल कार्य 4 अगस्त तक बाधित रहेंगे।
- *स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री*: स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री से संबंधित सभी कार्य 4 अगस्त तक बाधित रहेंगे।

*क्या करें?*
SPM शर्मा ने डाक घर के सभी उपभोक्ताओं व खाताधारकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे धैर्य रखें।विभाग की इस अपडेशन की प्रक्रिया से आप सभी को और अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। इसलिए कैश से संबंधित सभी कार्यों के लिए 5 अगस्त से पोस्ट ऑफिस का दौरा करें।

*रक्षाबंधन पर प्रभाव*
ऑल इंडिया हिंदू महासभा (त्रिदंडी)के जिला मीडिया प्रभारी जगदम्बा जायसवाल ने कहा रक्षाबंधन सर पर है सभी बहनों को अपने भाइयों तक राखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस के रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में विभाग को सॉफ्टवेयर अपडेशन की प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर देना चाहिए था। जिससे रक्षाबंधन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सके गांव देहातों में पोस्ट ऑफिस विभाग की सेवाएं जैसे स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री के माध्यम से हम देश के कोने कोने में अपनों तक सामान भेजते है।विभाग के इस फैसले से बहुत से भाइयों की कलाइयां सुनी हो सकती हैं।

95
7643 views