logo

जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक जी के नेतृत्व मे जिले के सातों विकास खण्ड से सैकड़ों अतिथि शिक्षक भाई बहनों की उपस्थिति में माननीय कलेक्टर महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा

आज दिनांक 31-07-2025 दिन गुरुवार को अतिथि शिक्षक संघ जिला डिन्डौरी के जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक जी के नेतृत्व मे जिले के सातों विकास खण्ड से सैकड़ों अतिथि शिक्षक भाई बहनों की उपस्थिति में माननीय कलेक्टर महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात जिला पंचायत प्रांगण पहुंचकर माननीय सहायक आयुक्त महोदय एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष जी से मिलकर अतिथि भर्ती करने के सम्बन्ध मे जिलाध्यक्ष श्री इमरान मलिक के द्वारा सारगर्भित चर्चा किया गया जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल ही समस्या का निराकरण कर दिया गया उन्होंने कहा है कि जुलाई माह से ही अतिथि शिक्षक की नियुक्ति मान्य की जावेगी और सभी को मानदेय दिया जावेगा सहायक आयुक्त महोदय ने धैर्यता के साथ बोले है कि सभी लोग स्कूल जायें और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें
जो अतिथि शिक्षक ट्रांसफर से बाहर हो गये हैं उनके बारे मे भी AC सर से बात हुई कि रिक्त पदों में पुराने अतिथि शिक्षकों को ही प्राथमिकता देते हुए भर्ती किया जाय इस पर भी AC सर सहमति दिये हैं
आज का कार्यक्रम बहुत सार्थक एवं सफल रहा अच्छी संख्या मे लोगों की उपस्थिति रही मातृ शक्तियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही आज के कार्य क्रम मे उपस्थिति समस्त अतिथि शिक्षक भाई बहनों को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होनें अपने हित के लिए एकजुटता का परिचय दिया
बाकी अभी भी 70% ऐसे निष्क्रिय अतिथि शिक्षक है जिनको अपने अधिकार अपने हित के लिए आगे आने मे शर्म लगता है घर बैठे चुपचाप ग्रुप के माध्यम से जानकारी लेते रहते हैं वास्तव मे ऐसे लोग शिक्षक कहलाने लायक नहीं है
आभार 🙏🙏
अतिथि शिक्षक संघ
जिला डिन्डौरी

100
5490 views