logo

बढ़ौन क्षेत्र से दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनी मीना चिलवाल

जिला पंचायत सदस्य चुनाव में 02 बढ़ौन क्षेत्र से मीना चिलवाल लगातार दूसरी बार जीत गईं हैं,उन्होंने कड़े मुकाबले में निकट प्रतिद्वंदी सीमा ढ़ोलगाई को 332 मतों से हराया। उन्हें 3999 मत पड़े जबकि दूसरे नंबर पर रही सीमा ढोलगाईं को 3667 मत पड़े।दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही,चौथे चरण की मतगणना में सीमा ढोलगाईं आगे चल रही थी, पांचवे चरण की मतगणना में बड़ा उलटफेर हुआ और मीना चिलवाल विजयी रही मीना चिलवाल ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की जीत है,क्षेत्र की जनता ने मुझे इतना प्यार दिया इसके लिए क्षेत्र के सभी भाई- बहनों, माताओं-बुजुर्गों और युवाओं का तहेदिल से आभार और बहुत बहुत धन्यवाद।आप सभी ने जिन उम्मीदों के साथ मुझे अपार जन समर्थन व बहुमत दिया मैं उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी।जीत के बाद उनके पति व सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह चिलवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

45
4412 views