logo

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, खाद की किल्लत को लेकर सरकार को घेरा

भोपाल, 1 अगस्त 2025
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन आज कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। प्रदर्शन के दौरान विधायक अपने हाथों में खाद की खाली बोरियां और नैनो यूरिया की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर पहुंचे, जिससे किसानों की समस्याओं को उजागर किया जा सके।

कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे वे परेशान और लाचार हो गए हैं। इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी और लापरवाही को लेकर विपक्ष ने आक्रोश जताया और इसे किसानों के साथ अन्याय बताया।

इस प्रदर्शन के ज़रिए कांग्रेस ने विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों जगह सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है, जिससे किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल समाधान हो।

23
1225 views