
ककोड़ जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बने डीकर सिंह मेवाड़ी
01 ककोड़ जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए डीकर सिंह मेवाड़ी ने शानदार जीत हासिल की,उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे गिरधर पनेरु को 1362 मतों से हराया, उन्हें 2565 मत मिले, जबकि गिरधर पनेरू को 1203 मत मिले, और तीसरे स्थान पर रहे आलम सिंह नदगली को 1190 वोट पड़े। डीकर सिंह मेवाड़ी पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं। वे क्षेत्र में उभरते हुए युवा नेता एवं प्रमुख व लोकप्रिय समाजसेवी हैं,उनके किए गए कार्यों की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अपने "मन की बात" कार्यक्रम में कर चुके हैं। उसके बाद उन्हें समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।जीत के बाद डीकर सिंह मेवाड़ी ने कहा कि ये जीत सिर्फ मेरी नहीं,समर्पण से सेवा तक हर मतदाता की है,आपने जिस विश्वास और समर्थन के साथ मुझे चुना वह मेरे लिए गर्व ही नहीं, एक बड़ी जिम्मेदारी भी है,ककोड़ जिला पंचायत क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।