
एक शाम मोहम्मद रफी के नाम सम्पन्न.......
@झालावाड़ 01 अगस्त, संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड, द्वारा महान् पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का आयोजन अनंग कुमार स्मृति भवन में 31 जुलाई को सांय 07ः30 बजे रखा गया । जिसमें झालावाड़ जिले एवं स्थानीय गायक कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ नरेन्द्र जी गुप्ता द्वारा मोहम्मद रफी एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन एवं गणपति वन्दना के साथ हुआ। गणपति वन्दना की प्रस्तुती रामलखन शर्मा ने दी।
कार्यक्रम में कई गायकों ने अपनी प्रस्तुती दी जिसमें चेतन कुमार शर्मा ने "परदेसियों से ना अखियाँ मिलाना, धनीराम समर्थ ने "कितनी राहत है, दिल टूट जाने के बाद, सुरेन्द्र गौतम ने "तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में, बाल मुकन्द वर्मा ने "मैं जिन्दगी का साथ, अदनान खान ने "आने से उसके आये बहार, संस्थान के अध्यक्ष असलम खान ने "ओ दिलबर जानिये... गीत गाया तो सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।
राकेश अग्रवाल ने "अकेले है चले आओं.. का सुर छेड़ा तो सभी श्रोताओं ने तालियों बजा कर अभिवादन किया।
निलिमा अग्रवाल ने "दिल की आवाज भी सुन... रामलखन शर्मा ने "ये रेशमी जुल्फे.... विनोद गौड़ ने "पत्थर के सनम... अजय शर्मा ने "दीवाना हुआ बादल... डा० राजेश शर्मा ने "ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर... 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक कैलाश व्यास ने "एक हसीन शाम.... को गाया तो वहीं पर उपस्थित सभी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीद खान ने "यू रूठो ना हसीना.... हबीब खान ने "तेरी आँख का जो इशारा.... धनराज गौड नै "बदन पे सितारे लपेटे हुऐ....... कल्पना ठाकुर ने बाहो में चले आओ.... जीशान अली ने दर्द ऐ दिल.... राजेन्द्र मीणा ने "छलकाएँ जाम.. लाला राजपुरोहित ने "तेरी आँखों के सिवा.... गार्गी शर्मा ने "जिन्दगी प्यार का गीत है.... गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र गुप्ता रहे और मुरली मनोहर राजू, ओशों सुरेश रावल सहित शाहबाज मिर्जा, इन्द्र नारायण शर्मा, उषा अग्रवाल देवेश गुप्ता, राहुल, प्रशान्त घाटिया, आशीष मोदी सहित सभी गायको को प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कई संगीतप्रेमी उपस्थित रहे। संस्थान के उपाध्यक्ष चेतन्य शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है।
मंच संचालन राकेश अग्रवाल, असलम खान एवं चेतन्य शर्मा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सदस्य कमल अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संस्थान के आध्यक्ष सिंगर असलम खान के द्वारा दी गई ।