
अटेवा ने यूपीएस पेंशन एवं स्कूल मर्जर के खिलाफ भरी हुंकार
अटेवा ने यूपीएस पेंशन एवं स्कूल मर्जर के खिलाफ भरी हुंकार
कासगंज। अटेवा/एन एम ओ पी एस के आह्वान पर आज पूरे देश में एन.पी.एस./यू.पी.एस. निजीकरण एवं स्कूल मर्जर के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम था इसी क्रम में अटेवा कासगंज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।ज्ञापन कार्यक्रम में लगभग सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनों का सहयोग रहा।शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की और निजीकरण रोकने,स्कूलों का मर्जर रोकने की मांग की।योगेश यादव जिलाध्यक्ष ने कहा मर्जर से स्कूलों के बीच की दूरी होने से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे।इस तरह किसान गरीब के बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे।पेंशन के बिना शिक्षक कर्मचारियों का बुढापा कष्टमय हो रहा है।योगेश यादव ने अटेवा के आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया शिक्षक दिवस पर उपवास कार्यक्रम ,गांधी जयंती पर ट्विटर अभियान एवं 25 नवम्बर को दिल्ली में रैली का आयोजन किया जाएगा ।सभी शिक्षक कर्मचारियों से आगामी कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।ज्ञापन कार्यक्रम श्रवण कुशवाहा राधाप्यारी, सुमन, बिनीता ,सुनीता शाक्य शालू वर्मा,मलिखान सिंह पाल,रतन प्रकाश,प्रमोद,उमेश दीक्षित मनोज एवं लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक शिक्षक संघ, ग्रामीण सफाई संघ,रेलवे संघ अमीन संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट मौजूद रहे।