logo

सनोज पाण्डेय की हत्या में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार

कोडरमा दिनांक 04.07.2025 को सनोज पांडेय पिता स्व० सुरेश पांडेय ग्राम माधोपुर थाना सतगावों जिला कोडरमा के साथ उन्हीं के पड़ोसी द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जख्मी सनोज पाण्डेय को उनके परिजन ईलाज हेतु रिम्स, राँची में भर्ती कराये थे। इस संबंध में जख्मी सनोज पाण्डेय के भाई अनुज कुमार पाण्डेय के फर्दब्यान के आधार पर सतगावों थाना कांड सं0 62/25 दिनांक 07.07 2025 दर्ज किया गया था। ईलाज के क्रम में जख्मी सनोज पाण्डेय की मृत्यु रिम्स. राँची में हो गयी। उक्त कांड का अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त पाये गये कुल 07 अभियुक्तों में से अभियुक्त सुनील यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा विधि विरूध बालिका को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह, देवघर भेजा गया है। जबकि शेष 05 अभियुक्त लगातार फरार रह रहे थे। इस फरार 05 अभियुक्तों में से 03 अभियुक्त के बारे में पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वे धनबाद जिलान्तर्गत चिरकुण्डा थाना के सोनार डंगाल, कुदरा मंदिर के पास देखे गये हैं। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा थाना प्रभारी. सतगावों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थान पर छापामारी की गयी, जिस क्रम में अभियुक्त 1. अनिल पाण्डेय पिता स्व० लटन पाण्डेय 2. कंचन देवी पति पप्पू पाण्डेय 3. अंजली कुमारी पिता अनिल पाण्डेय सभी ग्राम पाण्डेय मुहल्ला माधोपुर थाना सतगावों जिला कोडरमा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सतगावों थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में शेष 02 फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अनिल पाण्डेय पिता स्व० लटन पाण्डेय

2. कंचन देवी पति पप्पू पाण्डेय

3 अजली कुमारी पिता अनिल पाण्डेय सभी ग्राम पाण्डेय मुहल्ला माधोपुर थाना सतगावी जिला कोडरमा ।
छापामारी दल :-

1. पु०अ०नि० सौरभ कुमार, थाना प्रभारी, सतगावों।

2. सशस्त्र बल, सतगावों थाना।

आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त अनिल पाण्डेय का आपराधिक इतिहास :-

1. सतगावों थाना कांड सं0 07/2009 दिनांक 06.03.2009 धारा 364/302 भा०द०वि० ।

2. सतगावों थाना कांड सं० 09/2009 दिनांक 25(1-बी0) ए/26 शस्त्र अधिनियम । 16.03.2009 धारा

3. सतगावों थाना कांड स० 50/11, दि० 147/148/149/386/387/379/427 भा०द०वि० । 05.06.2011 धारा

4. सतगावों थाना कांड सं0 60/11, दि० 07.07.2011 धारा 364ए० भा०द०वि० ।

5. चंद्रदीप (जमुई जिला) थाना कांड सं0 67/11, दि० 17.09.2011 धारा 395/412 भा०द०वि० ।
PN vews

14
897 views