logo

भारतीय वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विविध गतिविधियों का आयोजन

आगरा। श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज में महान भारतीय वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान सप्ताह का आयोजन दिनांक 25 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए विविध कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा औषधीय पौधों के रोपण से की गई। इसके अतिरिक्त विज्ञान उपकरणों की रंगोली, प्रदूषण पर आधारित नाटक, विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, पानी और दूध की शुद्धता की जांच, विज्ञान वार्ता और विज्ञान प्रयोग जैसे रचनात्मक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों ने छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया।
इन कार्यक्रमों में अदिति सिंह राठौड़, यश बघेल, सुशांत कुशवाह, अमन, सना, रविंद्र सिंह, तनिष्का पचौरी, भूमि शर्मा, चेष्टा कुमारी, आलिया, प्रतिज्ञा, नक्षिता चंद्रा दीक्षा शर्मा सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
विज्ञान सप्ताह के दौरान प्रतिदिन नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष रूप से श्री संजीव कुमार दौनेरिया, श्री रामदत्त शर्मा, श्री रामनरेश एवं श्री जगदीश यादव जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने वैज्ञानिक पी.सी. रॉय के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला और सभी आगंतुकों व सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। समस्त आयोजन आचार्य मुकेश कुमार गोला के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि नवाचार और पर्यावरण जागरूकता की दिशा में भी प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

56
3699 views