logo

*महिला पत्रकार के घर के सामने बदसलूकी, कानूनी कार्रवाई की मांग*



अम्बेडकर नगर आलापुर- राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में सर्वोच्च दर्पण अखबार की आलापुर संवाददाता महिला पत्रकार रीना गुप्ता के घर के सामने अवैध रूप से शूटिंग करने और विरोध करने पर अभद्रता का मामला सामने आया है। इस घटना में कथित पत्रकार ब्रजेश मौर्य नामक व्यक्ति पर बदसलूकी का आरोप लगा है।
पीड़ित पत्रकार रीना गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 9:30 बजे कथित पत्रकार ब्रजेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर के सामने शूटिंग कर रहा था। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो पत्रकार मौर्य ने उनसे अभद्रता की और धमकी भरे लहजे में बात की।
रीना गुप्ता ने इस घटना को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।
इस मामले में कथित पत्रकार ब्रजेश मौर्य जानते हैं कि मना करने वाली महिला साप्ताहिक सर्वोच्च दर्पण अखबार की आलापुर अम्बेडकर की संवाददाता है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की अम्बेडकर नगर प्रतिनिधि हैं। इतना सब कुछ जानते हुए भी ब्रजेश मौर्य ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की। यह अशोभनीय है। पत्रकार एकता के लिए कलंक है।

8
169 views