
धौरहरा बीडीओ संदीप कुमार तिवारी को मिला गोल्ड मेडल, संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के आईटीआई परिसर में आयोजित आकांक्षात्मक ब्लॉक संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में धौरहरा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार तिवारी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक धौरहरा विनोद कुमार अवस्थी तथा जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बीडीओ संदीप तिवारी को यह सम्मान प्रदान किया।
यह सम्मान उन्हें "संपूर्णता अभियान" के अंतर्गत विकास योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन, ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत प्रशासनिक निगरानी और जनसहभागिता आधारित विकास मॉडल को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिया गया।
धौरहरा बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि— "यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं, बल्कि मेरी पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्रशासनिक प्रयास तब सार्थक होते हैं जब उसमें जनता का विश्वास और सहयोग भी साथ हो।"
कार्यक्रम में जिले के अन्य खंड विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्टाफ के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
धौरहरा ब्लॉक को आकांक्षात्मक श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था, जिसके अंतर्गत पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, आवास, पेयजल जैसी योजनाओं में बेहतर प्रगति दर्ज की गई। इसी कार्य के लिए बीडीओ श्री तिवारी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
यह सम्मान न केवल विकासखंड धौरहरा के लिए गौरव की बात है, बल्कि जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणा भी।