logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर में चल रही शिवमहापुराण कथा में हुआ शिव गणेश विवाद प्रसंग


मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती में चल रही शिवमहापुराण कथा के 22 वें दिन कथा व्यास पं० अम्बुज मिश्रा ने प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए बताया कि गणेश द्वारा शिवजी के रोके जाने पर उनका शिवगणों के साथ भयंकर संग्राम होता है और शिवजी कुपित हो जाते
हैं . तथा गणेश का शीश धड़ से अलग कर देते हैं । कथा व्यास ने बताया कि पार्वती को प्रशन्न करने के लिए गणेश जी को जीवित किए जाने कि शिव जी के आज्ञानुसार हांथी का शिर धड़ से जोड़ दिया जाता है और पार्वती जी द्वारा गणेश जी को वरदान देकर उन्हें अग्र पूजा का अधिकारी बना दिया जाता है । कथा व्यास ने रोचक ढंग से गणेश जी कि बाललीलाओं का वर्णन किया और माता - पिता कि परिक्रमा के बाद रिद्धी व सिद्धी नामक दोनों कन्याओं का विवाह सम्पन्न होता है और उनके शुभ और लाभ दो पुत्रों कि उत्पत्ति होती है और कुमार कार्तिकेय सृद्ध होकर क्रोंच पर्वत पर चले जाते हैं ।
आज के यजमान के रूप में वयोवृद्ध धर्मदेवी ने पं० सुधीर बाजपेई के माध्यम से पूजन किया तो महिला मण्ड़ल से शकुन्तला ठाकुर दया रानी , वीनू मिर्ग आदि ने " आते जाते हुए गुनगुनाया करो राम बोला करो राम गाया करो ॥
ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबड़ा ने जहां एक ओर गणेश भगवान द्वारा माता पिता कि परिक्रमा के प्रति प्रशन्नता व्यक्त कि वहीं दूसरी ओर वृद्ध आश्रमों कि बढ़ती संख्या पर चिंता व रोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि माता पिता सर्वदा पूजनीय थे , पूजनीय हैं और पूजनीय रहेंगें और यह हम सब को याद रखना चाहिए । प्रचार सचिव पं० राजेश पाराशर , नवीना छाबड़ा व श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ के सेवादार उपस्थित रहे

50
1917 views