
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के स्थापना दिवस पर पुष्कर विधायक जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में की शिरकत
*शिक्षा, संस्कृति और हरियाली का संगम: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति*
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के 38वें स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रख्यात शिक्षाविद श्री हनुमान सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री रावत ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय की गौरवशाली शैक्षणिक यात्रा, अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में इसके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए इसे अजमेर ही नहीं, पूरे राजस्थान के लिए गर्व का प्रतीक बताया। उन्होंने नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल को नवीन दायित्वों की शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया और सभी गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर पौधारोपण कर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के "हरित राजस्थान" संकल्प को साकार करने की दिशा में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और प्रकृति दोनों का संरक्षण भावी पीढ़ियों को समृद्ध भविष्य देने का आधार है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विचारगोष्ठी, और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के प्रदर्शनों ने समारोह को विशेष बना दिया।
जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने सभी को राजस्थान के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संकल्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि "जहां ज्ञान का वटवृक्ष हो, वहां हरियाली स्वतः फले-फूलेगी।"