logo

खुरपका मुंहपका बिमारी, टीकाकरण से ही बचाव संभव

"अभियान में 300 पशुओं को एफएमडी का लगा टीका "
देवरिया ।जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी-सीपी अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा खुरपका मुंहपका बिमारी से बचाव हेतु पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अरविंद कुमार वैश्य ने सभी विकास खंडो के पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि माइक्रोप्लान के अनुसार 45 दिनों में सभी ग्राम सभाओं में शत प्रतिशत नि:शुल्क टीकाकरण संपन्न कराकर आनलाइन फिडिंग कर दें।क्षेत्र के तिवई ग्राम सभा में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के टीम ने टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को पम्पलेट एवं प्रचार वाहन द्वारा खुरपका मुंहपका बिमारी के बारे में जानकारी दिया कि बिषाणुजनित इस संक्रामक बिमारी से टीकाकरण द्वारा ही बचाव संभव है अन्यथा पशुओं को बिमारी होने पर मुंह एवं पैर में छाले पड़ जाते हैं, पशु लंगड़ाने लगता है, कमजोर एवं छोटे पशुओं की मृत्यु तक हो जाती है और गाभिन पशुओं का गर्भपात हो जाता है। अभियान में पैरावेट सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के सहयोग से 300 पशुओं को टीका लगाया गया।

14
701 views