logo

शहीद उधम सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए 11वें विशाल रक्तदान शिविर का टोहाना में समापन 350 लोगों ने अपनी इच्छानुसार किया रक्तदान

शहीद सरदार उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर अनुभवी स्वास्थ्य मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा (रजि.) द्वारा भाटिया धर्मशाला टोहाना में 11वें विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने शहीद सरदार ऊधम सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए इस शिविर में 350 रक्तदाताओं ने अपनी इच्छानुसार रक्तदान किया।
शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अजायब सिंह फतेहपुरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुणाल वर्मा (एसएमओ टोहाना), समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा, डॉ. शशिकांत भारद्वाज (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीरज गुप्ता (एमडी मेडिसिन), डॉ. स्वाति जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आई.जे. अग्रवाल और मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के सतपाल नन्हेरी उपस्थित थे।
इस समय अनुभवी स्वास्थ्य मित्र ट्रस्ट हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष अजायब सिंह फतेहपुरी, ट्रस्ट संरक्षक दिलबाग सिंह, उपाध्यक्ष बलवान सैनी, सचिव एवं टोहाना ब्लॉक अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढिल्लों, मुख्य सलाहकार जगमोहन अरोड़ा, मीडिया सलाहकार रघुबीर जांगड़ा-मनजीत सिंह टोहाना, जिला जींद अध्यक्ष सुरेश मलिक, जिला उपाध्यक्ष महावीर धारसूल, नरवाना ब्लॉक अध्यक्ष दिलबाग सिंह मोर, टोहाना ब्लॉक उपाध्यक्ष सुल्तान भोडिया खेड़ा, जिला महासचिव संदीप खान, भूना ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह बुवान, जाखल अध्यक्ष विनोद कुमार मिउंद, ब्लॉक रतिया अध्यक्ष भरत सिंह मंगेरा, नरवाना ब्लॉक प्रभारी बलजीत कतीरा, उकलाना ब्लॉक अध्यक्ष जोरा सिंह, रघुबीर सिंह धारसूल, जगत राम, जगसीर सिंह, रमनदीप सिंह, प्रेम पाहवा, संजीव भाटिया लालोदा, सुरिंदर अकांवाली, सुखविंद्र सिंह तलवाड़ी, राजपाल राजू और सतनाम सिंह राय मौजूद थे।
रक्त संग्रहण का कार्य रेडक्रॉस सोसायटी फतेहाबाद, जगदम्बे ब्लड बैंक और मानव सेवा संगम ब्लड बैंक टोहाना की टीमों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि शहीद उधम सिंह जी का बलिदान हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

70
162 views