
अवेर्नेस क्लब महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ किया गया आयोजन
यमुनानगर/पंचकूला। 02/08/25 : पंचकूला में अवेर्नेस क्लब की महिला इकाई द्वारा भारत विकास परिषद् भवन में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन हर्षो उल्लास के साथ गीत गाकर, नृत्य कर तंबोला खेल कर किया गया। महिलाओं ने पारम्परिक वेश भूषा में भाग लिया। तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा।
मीडिया से रू ब रू हुई अवेयरनेस क्लब की एक सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा ने कहा हरियाली तीज जीवन में उमंग उल्लास लेकर आती है । तीज से ही हमारे उत्तर भारत के सभी त्योहार शुरू हो जाते हैं। त्योहार पर जब सभी महिलाएं इकट्ठी होकर अपने पर्व को धूमधाम से मनाती हैं तो उसका आनंद कुछ और ही हो जाता है। मैं अपनी सभी बहनों को मीडिया के माध्यम से यही कहना चाहूंगी कि अपने पर्व धूमधाम से मिलकर मनाने चाहिए इससे एक तो हम अपनी संस्कृति को जिंदा रखते हैं और दूसरा आने वाली युवा पीढ़ी को भी अपने तीज त्यौहार का पता लगता है। हमारे भारतवर्ष के सभी त्योहार एकता, प्रेम और भारतीय रंग बिरंगी संस्कृति के प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान हरियाली तीज के गीत गाए गए और पंचकूला व आसपास से उपस्थित सभी महिला सदस्यों ने नृत्य कर धूमधाम से तीज पर्व का आनंद लिया।