logo

वारिश से हुई विपदा की घड़ी में दमोह के अतिथि शिक्षक सतीश त्रिपाठी बने मिसाल

वर्तमान में भारी बारिश से तबाही हो रही है इसी बीच दमोह जिले के सरकारी स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक सतीश त्रिपाठी ने अपने जुलाई माह का वेतन ग्रामीणों में वारिश से आई बाढ़ जैसी आपदा से अस्त व्यस्त हुए परिवारों को देने की अपील जिला कलेक्टर से की है।
अतिथि शिक्षक सतीश त्रिपाठी की इस पहल की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही बही दमोह कलेक्टर ने भी अपनी फेसबुक पर अतिथि शिक्षक की इस पहल को सराहना करते हुए लिखा कि अपनी मेहनत की वेतन स्वेच्छा से समाज के आपदा के समय में समर्पित करना उनके दायित्वबोध को दर्शाता है।

40
6848 views