logo

थाना शारदानगर के नयापुरवा गांव के निवासी एक दलित को जान से मारने की दबंगों ने दी धमकी..

*थाना शारदानगर के नयापुरवा गांव के निवासी एक दलित को जान से मारने की दबंगों ने दी धमकी*

शारदानगर खीरी
*थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयापुरवा निवासी महेंद्र कुमार को कुछ दबंगों ने पतराशी चौराहे पर रोक कर जातिसूचक गालियां देने मारने पीटने और जान से मारने की धमकी दी। जिससे प्राथी ने सूचना थाना शारदानगर में दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । उसके बाद प्राथी ने एक एप्लिकेशन पुलिस अधीक्षक लखीमपुर-खीरी को भी दिया लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। क्या खीरी पुलिस किसी अनहोनी होने पर ही करेंगी कार्यवाही*
वहीं पिछले दिनों में इसी क्षेत्र में एक दलित की पीट पीट कर करदी गई थी हत्या

18
1362 views