logo

रानीवाड़ा लूट रात्रि में घायलों को सरस्वती हॉस्पिटल मालवाड़ा (R)में ईलाज कराया डॉ कृष्णा जांगिड 24*4

कभी रात्रि में रानीवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर उतरे तो अनजान रिक्षा वाले में नहीं बैठे रानीवाड़ा में रिक्शा चालक शराब के नशे में होते हैं कभी भी औरतें साथ में है तो कभी रात्रि में रानीवाड़ा रेल्वे स्टेशन से रिक्शा नहीं ले ये लोग अनजान व सुनसान जगह ले जाकर लुट लेते हैं ऐसा ही हुआ मेरे भतीजे के साथ रामदेवरा से साबरमती एक्सप्रेस में रात्रि लगभग एक बजे के बाद उतरे साथ में लेडिज व छोटे बच्चे भी थे जो रानीवाड़ा से मालवाड़ा के लिए रिकक्षा किराया किया और वो रिकक्षा वाला डुगरी सुनसान जगह ले जाकर लुट के इरादे से रोका और बोला याहा सब उतरो वो नहीं उतरे और तो वो रिक्शा को पलटी मारी ओर सभी घायल हुए तो लुट कर फरार हो गया

8
938 views