हॉस्टल में घुस लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर शहर में शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एमडीएम अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 100 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी की पहचान की। फिर उस तक पहुंची। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को शांतिभंग में पकड़कर उससे पूछताछ की। हॉस्टल में घुसने की बात कबूलने पर उसे शुक्रवार को मामले में गिरफ्तार किया। उसे संभवतः शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेंगे।थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि 30 जुलाई रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक के एमडीएम अस्पताल के रहवासीय हॉस्टल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की शिकायत मिली। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। इसमें राजस्थान के करवड़ थाना क्षेत्र स्थित दईजर के बनावता बेरा निवासी जितेंद्र सोलंकी (30) को पकड़ा। आरोपी के कायलाना की झाड़ियों में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर करीब 3 घंटे मशक्कत के बाद कायलाना झील के आसपास झाड़ियों और पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाकर उसे पकड़ा। आरोपी जितेंद्र के खिलाफ इसी साल 5 मई को करवड़ थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ मै उसने बताया कि हॉस्टल में उसने कई गेट खोले, लेकिन सब बंद थे। जिस गेट से अंदर घुसा वह गेट खुला था। संभवतः वह आदतन नशेड़ी है, इसलिए अंदर चला गया था। आरोपी का मनोचिकित्सक से टेस्ट भी होगा। हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश एमडीएम अस्पताल पहुंचे। एसीपी छवि शर्मा, जुल्फिकार अली व अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित भी मौजूद थे।