Jharkhand Breaking: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली
राज्य से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल से दिल्ली अपोलो अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया है. सोनारी एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि रामदास सोरेन उनके एक अच्छे साथी हैं उनकी तबीयत बिगड़ने से काफी दुखी हैं प्रेशर बढ़ने से ब्रेन हेमरेज हुआ है. दिल्ली अपोलो के डायरेक्टर अनुपम से बात हुई है, जहां उनका बेहतर इलाज होगा.......कैसे बिगड़ी हालत......झारखंड के शिक्षा मंत्री सह जेएमएम विधायक रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली अपोलो अस्पताल भेजा गया है. टाटा मोटर्स अस्पताल से सड़क मार्ग से मंत्री रामदास सोरेन कों एम्बुलेंस के जरिये सोनारी एयरपोर्ट लाया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, कुणाल षाडंगी, बीस सूत्री सदस्य मोहन कर्मकार, जेएमएम नेता राजू गिरी, रमेश हांसदा समेत जेएमएम के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.