
अनूपपुर कलेक्टर ने उर्मिका फूड्स यूनिट का निरीक्षण कर हितग्राही को दी मार्केटिंग संबंधी दिशा-निर्देश
कलेक्टर ने उर्मिका फूड्स यूनिट का निरीक्षण कर हितग्राही को दी मार्केटिंग संबंधी दिशा-निर्देश
------------
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत अनूपपुर निवासी श्री सूरज सिन्हा द्वारा संचालित आटा निर्माण एवं पैकेजिंग संबंधी उर्मिका फूड्स यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि इस यूनिट को स्थापित करने हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना के तहत 6.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है, जिसमें से 35 प्रतिशत राशि शासन से अनुदान स्वरूप दी जाएगी। श्री पंचोली ने यूनिट में उपयोग की जा रही उत्पादन प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राही को मार्केटिंग, ब्रांडिंग एवं उत्पाद की बाजार में उपस्थिति मजबूत करने हेतु आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिले तथा अन्य युवा भी प्रेरित हों। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव, विभागीय अमला एवं हितग्राही उपस्थित थे।
#anuppur
#जिला_प्रशासन_अनूपपुर
#JansamparkMP