डिंडोरी पड़रिया कला माल में मिला 10 फीट लंबा अजगर
सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी आज जिला मुख्यालय डिंडोरी के पड़रिया कला माल में करीबन 10:00 बजे 10 फीट लंबा अजगर देखा गया जिसको स्थानीय लोगों ने पड़कर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया जिसमें विशेष सहयोग रहा धर्मेंद्र चेतन और नानू का जो की पड़रिया कला के रहने वाले हैं।