logo

प्राइवेट बस संचालक की कथित धमकी के बाद रोडवेज संचालक ने पुलिस से लगाई गुहार

रोडवेज बस संचालक को प्राइवेट बस संचालक ने दी धमकी, प्राइवेट बस में सरकारी बस के समय अवधि को लेकर आपस में हुई झड़प, जिस पर रोडवेज बस संचालक अपनी बस को ले पहुंचा रावला थाने, जहां उन्होंने लिखित में रोडवेज बस संचालकों के प्रति धमकाने व रोजड़ी चौराहे पर से बस ना शुरू कर के बस स्टैंड से शुरू करने की करी मांग, दिन बा दिन प्राइवेट बस वाले कर रहे हैं मनमानी, परमिट कहा से कहा तक ?

9
851 views