logo

■ बोकारो : नहीं दिया रुपया तो मार दी गोली और मर गया मंटू l

बोकारो में अज्ञात 04 लोगों ने पिस्टल की नोंक पर एक साथ बैठकर शराब पी रहे और जुआ खेल रहे लोगों से रुपया मांगा। मंटू ने मना किया तो उसे गोली मार दी, जिससे उसकी #मौत हो गई। बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा के एक घर के अन्दर Bokaro Steel City के सेक्टर -12 थाना क्षेत्र के गुमला कॉलोनी के निवासी मंटू दास कुछेक लोगों के साथ शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। समय था 01 अगस्त की रात्रि करीबन 12 बजे। दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोग आते हैं और रुपया मांगते हैं। मंटू मना करता है और उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाती है। एसपी हरविंदर सिंह कहते हैं कि इस घटना में 04 लोगों के होने की सूचना है। मैने सख्त हिदायत जिला पुलिस को दिया है कि किसी भी तरह का जुआ नहीं होना चाहिए। घर के अंदर यह चल रहा था। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। बोकारो पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी। हम जुआ के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाएंगे।

35
8678 views