
बैरवा नानकार में बिजली आपूर्ति चरमराई, लो वोल्टेज से ग्रामीण बेहाल।
(ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल)
सिद्धार्थनगर।
नगरा फीडर के अंतर्गत ग्राम बैरवा नानकार में बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आए दिन घंटों की कटौती और लो वोल्टेज ने उपभोक्ताओं का जीना दूभर कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही गड़बड़ी से घरेलू उपकरण जैसे पंखे, फ्रिज, इन्वर्टर और मोटर जलकर खराब हो रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं।
ग्रामवासी अनिल सिंह ने बताया कि “बिजली की लगातार कटौती और लो वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं, बच्चे रातभर जागते रहते हैं।”
वहीं रमेश सिंह ने कहा कि “लो वोल्टेज से हमारा इन्वर्टर और मोटर खराब हो चुका है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।”
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार चाहे बिजली सुधार को लेकर कितने भी दावे करे, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है। यही वजह है कि ऊर्जा मंत्री द्वारा निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति के दावे अब सवालों के घेरे में आ गए हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।