बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता की प्रक्रिया तेज
सीवान। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक को स्वास्थ्य जगत में नई पहचान दिलाने की दिशा में बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक काम्प्लेक्स सिस्टम आफ मेडिसिन, बिहार, पटना के रजिस्ट्रार डा. डी. के. सिन्हा और अखिल भारतीय इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मान्यता संघर्ष समिति, भारत के अध्यक्ष सह प्राचार्य, जेपीईएच मेडिकल कॉलेज, सीवान डा. जी.एस. सत्संगी का प्रयास निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है। इसी क्रम में इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों के साथ भावी पीढ़ी के भविष्य को अंधकार से उज्जवलता की ले जाने की भूमिका में बिहार प्रांत के नेत्री श्रीमती रूपल आनंद (भाजपा) एवं श्री राहुल तिवारी, सिवान, भाजपा जिला अध्यक्ष अहम भूमिका निभाते हुए दिनांक 02 अगस्त'25 शनिवार को माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी को प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष एवं जे पी ई एच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी एस सत्संगी , रजिस्ट्रार डॉ धर्मेंद्र सिंहा , डॉ गोविंद कुमार एवं अन्य इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकगण के द्वारा ज्ञापन सौंप कर इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता हेतु बोर्ड गठन करने की मांग की। आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के दौरान बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की राज्य स्तरीय मान्यता का आश्वासन देते हुए हरी झंडी मौखिक रूप से दे दी है।