logo

दंडोती में उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब। सैकड़ो नन्हें मुन्नो ने उमंग व आस्था के साथ लगाई एक किलोमीटर तक दंडोती।

सनातन मूल्यों के प्रति बालको ने जगाई आस्था की अलख।

संवाददाता रितीक शर्मा।

गोलाकाबास। कस्बे के सैकड़ों नन्हें बालको ने भक्ति व श्रद्धा के साथ भानगढ़ मोड़ से एक किलोमीटर दूर प्राचीन एवं ऐतिहासिक खंडहर शहर भानगढ़ के परकोटे के अंदर स्थित हनुमान मंदिर तक उत्साह व उमंग के साथ दंडोती लगाकर सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था का उदाहरण प्रस्तुत किया दंडोती देखकर जयपुर,दौसा,राजगढ़, बाँदीकुई आदि स्थानों से आये श्रद्धालु व पर्यटक स्तब्ध रह गए क्योंकि नन्हें बच्चों की दंडोती लगाने की गति बहुत ही तीव्र थी
संवाददाता रितीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भानगढ़ मोड़ पर सुबह साढ़े छ बजे प्रभु गणेश,त्रिदेव, त्रिदेवियों, रामदरबार का विधिवत पूजन अर्चना करने के बाद हर हर महादेव जय श्रीराम के जय घोष के साथ भानगढ़ हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुई जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भी धार्मिक भजनो पर नाचते कूदते अंजनी के लाला की जय आदि जयकारे लगाते चल रहे थे जिससे वातावरण धर्ममय बना हुआ था यात्रा का रास्ते में कई जगह दूध, केले, सेव, नींबू की शिकजी सहित अल्पहार आदि देकर स्वागत किया गया ओर कई जगह फूल बरसा कर माहौल को भव्य व दिव्य बना दिया तथा दंडोती लगा रहे बालकों का ग्रामीण उत्साह वर्धन करते नजर आ रहे थे
दंडोती यात्रा भानगढ़ हनुमान मंदिर पर पंहुचने पर पूजा अर्चना व सामूहिक सुन्दरकाण्ड,आरती की गई ओर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई अपरान्ह 3 बजे बाद पंगत में बिठाकर प्रसादी भंडारा आयोजित किया गया
उल्लेखनीय है कि इस दंडोती यात्रा में कस्बे सहित आसपास के गांवो के सभी समाजो के महिला पुरुष अपनी सहभागिता निभाते है ओर आपसी भाईचारे की एक मिसाल प्रस्तुत करते है।

इस अवसर पर रामराय शर्मा,रमेश चंद मीणा,योगेश अग्रवाल,प्रभुसिंह गुर्जर,घनश्याम साहू,रवि जोशी, रतन लाल सैन,कुलदीप बागड़ी,रामकिशोर बैरवा, प्रभु धोबी, राजेश अग्निहोत्री, हनुमान जांगिड़,नायब तहसीलदार कृष्ण सिंह राजावत, लोकेश माली,रिंकू प्रजापत सहित सभी समाजो के महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने धर्म की आस्था में डुबकी लगाई।

88
2440 views